सांसद श्रीमती गोमती साय ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण ओलंपिक खेल में दिवंगत ठंडा राम मालाकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 50 लाख रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नियमित सरकारी नौकरी देने की मांग की

सांसद श्रीमती गोमती साय ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण ओलंपिक खेल में दिवंगत ठंडा राम मालाकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 50 लाख रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नियमित सरकारी नौकरी देने की मांग की

October 13, 2022 Off By Samdarshi News

सरकार की अदूरदर्शिता व लापरवाही का गरीब किसान का बेटा ठंडा राम शिकार हो गया

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर/फरसाबहार

रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने रायगढ़ जिला के विकासखंड घरघोड़ा के ग्राम भालुमार निवासी ठंडा राम मालाकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही पूर्ण कार्यकलाप से एक गरीब परिवार का बेटा असमय ही इस दुनिया से अलविदा हो गया। भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्रामीण स्तर से करने का आदेश तो जारी कर दिया पर स्वास्थ्य, सुरक्षा व मैदान का ध्यान नही दिया। सरकार की अदूरदर्शिता व लापरवाही का गरीब किसान का बेटा ठंडा राम शिकार हो गया।

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी की सवेंदनहीनता तो देखिए। प्रियंका गांधी वाड्रा के कहने व उन्हें प्रसन्न करने के लिए उत्तरप्रदेश के किसान को 50 लाख रुपए देने पहुंच गए और हमारे छत्तीसगढ़ के गरीब युवा किसान की मौत पर (जो कि उनकी स्वयं की लापरवाही से हुई है) पीड़ित परिवार को मुआवजा में 4 लाख रुपये व दैनिक वेतन भोगी की नोकरी दे रहे है। अपने आप को छत्तीसगढ़िया कहते है और छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ ही अन्याय कर रहे है। श्रीमती साय ने कहा कि मैं मांग करती हूँ कि ठंडा राम मालाकार के परिवार के साथ न्याय हो, उन्हें 50 लाख रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नियमित सरकारी नोकरी दें।