बाल विकास परियोजना मनोरा के सभी नव सेक्टर अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में माह सितम्बर के रेडी टू ईट फूड की की जा चुकी है आपूर्ति
October 13, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
बाल विकास परियोजना मनोरा के सभी नव सेक्टर अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में माह सितम्बर 2022 के रेडी टू ईट फूड की आपूर्ति की जा चुकी है
महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य कृषि बीज विकास निगम रायपुर द्वारा बाल विकास परियोजना मनोरा के सभी नव सेक्टर अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में माह सितम्बर 2022 के रेडी टू ईट फूड की आपूर्ति की जा चुकी है |
बीज विकास निगम द्वारा आपूर्ति किए गए रेडी टू ईट फूड को आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाकर दिए जाने का उत्तरदायित्व बीज निगम का ही है। संबंधित सेक्टर के आंगनबाड़ी पर्वयक्षक द्वारा लिखित में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है कि जिसके आधार पर उनके सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्तमान रेडी टू ईट फूड पहुंच चूका है। सप्लायर को रेडी टू ईट फूड पहुचे बिना परियोजना कार्यालय से कोई पावती नही दी गई है।