अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के विरूद्ध जांजगीर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई, भेजा गया न्यायिक रिमांड में
October 14, 2022आरोपी रामधन कौशिक के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब किया गया बरामद
आरोपी राकेश चौरसिया के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नया बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध शराब परिहवन कर रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहॉ आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब एवं मोटर सायकल बरामद किया गया। जिस पर आरोपी रामधन कौशिक निवासी कोसमंदा के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 735/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार राकेश कुमार चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी भाठापारा द्वारा अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहॉ आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 736/22 धारा 34(2) 59(क) भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी रामधन कश्यप निवासी कोसमंदा एवं राकेश चौरसिया द्वारा अवैध शराब परिवहन करना पाये जाने पर आरोपियों को दिनांक 13 अक्टूबर 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक के.के. कोसले, प्रधान आरक्षक – मोहन साहू, प्रीतम कंवर, आरक्षक – दिलीप सिंह एवं सुनील साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।