अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, कुल 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल

अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, कुल 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई बरामद, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल

October 14, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी विनोद दिवाकर के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद

आरोपी सुरेश कुमार गोड़ के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद

आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत चांपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को चरण नगर चांपा निवासी विनोद दिवाकर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर चाम्पा पुलिस द्वारा दबिश दिया गया। जहाँ आरोपी द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर, उसके कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 464/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार आरोपी सुरेश कुमार गोड़ निवासी घोघरानाला अपने घर के सामने देशी महुआ शराब की बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना पर तत्काल चांपा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ आरोपी के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

आरोपी विनोद दिवाकर उम्र 27 वर्ष निवासी चरण नगर चांपा एवं सुरेश कुमार गोड़ उम्र 44 वर्ष निवासी घोघरानाला द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपियों को दिनांक 13 अक्टूबर 22 को  न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार-थाना प्रभारी चांपा, प्रधान आरक्षक प्रकाश चंद राठौर, प्रधान आरक्षक अनिल अज्वाल्ले, आरक्षक – धर्मेन्द्र तिवारी, माखन साहू, ईश्वरी राठौर, प्रकाश द्विवेदी, गोपेश्वर पटेल एवं श्रीकांत सिंह का विशेष योगदान रहा।