श्री रामलला दर्शन के लिए जशपुर से श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम हुआ रवाना : विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने बस को दिखाया हरी झंडी

Advertisements
Advertisements

सरगुजा से आस्था स्पेशल ट्रेन से जशपुर जिले के 200 दर्शनार्थी पहुंचेंगे अयोध्या

श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जताया आभार

समदर्शी न्यूज़. जशपुर, 17 जुलाई 2024/ अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में स्थापित श्री राम लला की प्रतिमा के दर्शनों के लिए राज्य भर के राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन आज जिले के 200 श्रद्धालुओं की टोली सहित सरगुजा संभाग के 800 से अधिक राम भक्तों को लेकर रवाना हुई। यहाँ जशपुर से विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं को अंबिकापुर के लिए जनपद कार्यालय से सभी को तिलक लगाकर और  पुष्प वर्षा कर रवाना किया गया।इसके साथ ही सभी ने श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए कामना की। इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत  ने श्री रामलला दर्शन के लिए रवाना हो रहे सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी नागरिकों से कहा कि सभी की यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है, सब निश्चित हो कर जाए। श्रद्धालु श्री मलाकी राम ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा संचालित श्री रामलला दर्शन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। जिसके माध्यम से हम सुविधाओं के साथ निःशुल्क अयोध्या जाकर भगवान श्री राम लला जी के दर्शन कर पा रहे हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।श्री सूरजन राम ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री राम लला दर्शन के लिए हम कभी जा पाएंगे यह तो सोचे ही नहीं थे लेकिन यह सब शासन की इस योजना से संभव हो पाया है।  वही सभी तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की अच्छी योजना है। हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इस दौरान जनपद सीईओ, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!