पुलिस अधीक्षक ने बुलाई जिले के कॉलोनाईजर एवं डेव्हलेपर की बैठक, लगभग 70-80 व्यक्ति हुए  सम्मिलित

Advertisements
Advertisements

बैठक में मुख्य रूप से कॉलोनी में होने वाली चोरियों के संबंध में दिया गया उचित दिशा निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 13 अक्टूबर 22 को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के कालोनाईजर एवं डेव्हलेपर की बैठक आहुत की गई, जिसमें जांजगीर नगर के आर्या कालोनी, केनाल सिटी, व्हीआईपी सिटी, विष्णु विहार कालोनी, कृष्णा विहार कालोनी, शिवराम विहार कालोनी, चांपा नगर के ओम सिटी, ओम रेसिडेंसी, गूरूनानक रेसिडेंसी, शांति नगर कालोनी के डेव्हलेपर, कॉलोनाईजर सहित कॉलोनी में निवासरत कॉलोनी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष लगभग 70-80 की संख्या में सम्मिलित हुये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की रोकथाम हेतु कॉलोनी में उपलब्ध सुरक्षा संसाधन एवं सुरक्षा संसाधन को बढ़ाने हेतु प्रस्तावित उपाय हेतु निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये।

01. कॉलोनी के चारो तरफ फेंसिग तार लगाया जाय, जिससे की कोई बाहरी व्यक्ति आसानी से कॉलोनी में प्रवेश न कर सके।

02. कॉलोनियों में गार्डो की पर्याप्त व्यवस्था हो जिससे की सुरक्षा बनी रहें।

03. कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति किसी कारण से घर छोड़कर बाहर जा रहे हो तो उसकी जानकारी गार्ड को आवश्यक रूप से देवें।

04. कॉलोनी में लगने वाले सीसीटीव्ही क्लीयर विजिविलीटी वाले हो, जिससे की आने जाने वाले व्यक्ति आसानी से पहचान में आ सके।

05. कॉलोनी के मुख्य द्वार में सुरक्षा गार्ड को रजिस्टर का संधारण आवश्यक रूप से करें, जिसमें आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण दर्ज हो, साथ ही उनका मोबाईल नंबर आवश्यक रूप से इंद्राज करें।

06. सुरक्षा गार्डो का चरित्र सत्यापन आवश्यक रूप से कराया जावें।

07. कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड के पास संबंधित थाना प्रभारी का एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर रखा जावे।

08. कॉलोनी में विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था रखनी चाहिये।

 बैठक में श्री चंद्रशेखर परमा- उप पुलिस अधीक्षक एवं जांजगीर तथा चांपा जिले के कॉलोनाईजर, डेव्हलेपर एवं कॉलोनीवासी उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!