जशपुर कलेक्टर ने पक्षकारों से फोन के माध्यम से बात कर प्रकरण के सुनवाई के संबंध में ली जानकारी

जशपुर कलेक्टर ने पक्षकारों से फोन के माध्यम से बात कर प्रकरण के सुनवाई के संबंध में ली जानकारी

October 14, 2022 Off By Samdarshi News

समय सीमा के बाहर के लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्रता से निराकरण करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा सभी समय सीमा से बाहर के राजस्व प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए है।

इसी कड़ी में विगत दिवस श्री मित्तल द्वारा मनोरा तहसील कार्यालय में समय सीमा से बाहर के दो प्रकरणों में पक्षकारों से फोन के माध्यम से बात कर प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लविना पांडेय तहसीलदार श्री अविनाश चौहान उपस्थित थे।

कलेक्टर ने मनोरा के ग्राम सोनक्यारी के विवादित बटवारा प्रकरण के संबंध में श्रीमती बंधनी बाई एवं  जगपती बाई के विवादित नामांतरण के प्रकरण के संबंध में उनके बेटे से चर्चा करते हुए प्रकरण की सुनवाई की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पक्षकारो को बंटवारा सूची एवं अन्य साक्ष्य उपलब्ध कराकर प्रकरण को निराकृत कराने की समझाईश दी।

श्री मित्तल ने तहसीलदार को लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने हेतु नियमित सुनवाई के माध्यम से  दोनों पक्षों से प्रकरणों की समीक्षा करने, साक्ष्य प्रस्तुत कराने, स्थल जांच सहित अन्य कार्यवाही पूर्ण करते हुए पक्षकारों को राहत दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर प्रकरणों के निराकरण होने से लोगों को संतोष मिलता है। इस हेतु राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने की बात कही।