दीपावली पूर्व डीए की सौगात मिलने पर अधिकारी-कर्मचारियों में हर्ष, फ़ेडरेशन के महासचिव राजेश अम्बस्थ ने कहा भूपेश है तो भरोसा है…..!

Advertisements
Advertisements

छत्तीसगढ़ शासन सहित मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की गई

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मचारी अधिकारी दो चरणों में 05 दिवसीय एवं 12 दिवसीय अनिश्चितकालीन आंदोलन किये जिसका नतीजा यह रहा कि दोनों ही आंदोलन में राज्य के कर्मचारियों को क्रमश: 06 प्रतिशत एवं 05 प्रतिशत कुल 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दीपावली के पूर्व में महंगाई भत्ता बढ़ाकर समस्त कर्मचारियों में हर्षोल्लास एवं उत्साह दिखने लगा। इससे जाहिर हो रहा है कि आनेवाले समय में राज्य के कर्मचारी अधिकारी के मूलभूत शेष मांगों का भी पूर्ति हो जाएगा।

आज छत्तीसगढ़ शासन से आदेश जारी होते ही जशपुर जिले के जिला संयोजक जी.पी. चिदौड़े, महासचिव राजेश कुमार अम्बस्थ, उपसंयोजक उमेश राम प्रधान, उपाध्यक्ष सरीन इकबाल, श्रीमती मधु बाजपेई, अरविन्द मिश्रा, संतोष कुमार तांडे, संतोष जाटवर,संतोष स्वर्णकार, ओपी भारती, टी.पी कुशवाहा, रेवा राम मानिकपुरी, राकेश पाण्डे, अविनाश शर्मा, नेहरू सोनी, श्रीमती विभावती रजक, संजय दास, लक्ष्मी यादव, देवलाल भगत द्वारा महंगाई भत्ता में वृद्धि होने से छत्तीसगढ़ शासन सहित मुख्यमंत्री को हृदय से बधाई देते हुए खुशी जाहिर किए एवं आपस में लड्डू मीठा वितरण करके उत्सव के रूप में आज मनाया गया इससे साफ इंगित होता है राज्य शासन भविष्य में भी बढ़ चढ़कर कर्मचारी अधिकारियों के हित में कदम बढ़ायेगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!