श्रम विभाग द्वारा ग्राम तिलई में किया गया शिविर का आयोजन, विभिन्न योजना अंतर्गत किया गया चेक का वितरण 

श्रम विभाग द्वारा ग्राम तिलई में किया गया शिविर का आयोजन, विभिन्न योजना अंतर्गत किया गया चेक का वितरण 

October 15, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जिले के विकासखंड-अकलतरा के ग्राम पंचायत तिलई में श्रम विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर श्रम विभाग में होने वाले मजदूर पंजीयन एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में उपस्थित श्रीमती मंजू सिंह (सदस्य छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल) द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत संचालित श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं पंजीयन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा श्रमिकों के हित एवं कल्याण के लिए श्रम विभाग में अनिवार्य रूप पंजीकृत होने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में श्री घनश्याम पाणिग्रही (श्रम पदाधिकारी) सरपंच एवं उपसरपंच तिलई के द्वारा विभाग में संचालित – मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजनांतर्गत पात्र 110 हितग्राहियों को 20,000 रुपये के मान से 22,00,000 रुपये एवं मिनीमाता महतारी जतन योजना में पात्र 26 हितग्राहियों को 20,000 रुपये के मान से राशि 5,20,000 रुपये की राशि का चेक वितरण श्रीमती मजू सिंह के कर कमलों से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया एवं शिविर स्थल के माध्यम से ही 32 नवीन श्रमिकों का पंजीयन किया गया।

      शिविर का उद्देश्य जन साधारण को विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्य जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में पंजीकृत श्रमिक हितग्राही की मृत्यु होने के दशा में उसके उत्तराधिकारी को 1,00,000 रुपये की सहायता राशि प्रदाय की जाती है। विगत 03 वर्षों में इस योजना के अंतर्गत 445 हितग्राहियों को कुल 4,45,00,000  रुपये की राशि से लाभान्वित किया गया। मिनीमाता महतारी जतन योजना में पंजीकृत महिला श्रमिक के प्रथम 02 प्रसूति पर 20,000 रुपये से लाभान्वित किया जाता है। विगत 03 वर्षों में इस योजना के अंतर्गत 1060 महिला हितग्राहियों को कुल 99,20,000 रुपये की राशि से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना में पंजीकृत हितग्राही के अविवाहित 02 पुत्रियों को (जिनकी उम्र 18-21 वर्ष के बीच हो) 20,000 रुपये से लाभान्वित किया जाता है। विगत 03 वर्षों में इस योजना के अंतर्गत 72 पुत्रियों को 14,40,000 रुपये की राशि से लाभान्वित किया गया। नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना में पंजीकृत श्रमिक के प्रथम 02 संतान को रुपये 1000 रुपये से 10,000 रुपये तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। विगत 03 वर्षों में इस योजना के अंतर्गत 706 हितग्राहियों को कुल 12,59,500 रुपये की राशि से लाभान्वित किया गया एवं मुख्यमंत्री मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना में पंजीकृत हितग्राही के प्रथम 02 संतान को उच्च शिक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने पर 5,000 से 12500 रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। विगत 03 वर्षों में इस योजना के अंतर्गत 219 हितग्राहियों को कुल 11,91,500 रुपये की राशि से लाभान्वित किया गया।