सांसद गोमती साय ने सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्रीय प्रवास में कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर संगठन को सक्रीय करने पर की चर्चा

Advertisements
Advertisements

कोरोना काल से लेकर अब तक दिवंगत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलकर हालचाल जाना और प्रकट की संवेदना

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर. रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय मंगलवार को रायगढ़ जिले के सारंगढ़़ विधानसभा के सालर मलदा व सारंगढ़ नगर मण्डल क्षेत्र के जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के अन्तर्गत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिदार के पिता जी के निधन पर परिवार से मुलाकात की, भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ नगर मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष मितेश शर्मा के बड़े पिता जी के निधन पर परिवार से मुलाकात व डूमर पाली के पूर्व बीडीसी लाभोराम साहू के साले के निधन पश्चात उनके निवास पर परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया। सारंगढ़ विधानसभा के ग्राम गुड़ेली में भेडवन गुडेली मण्डल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने की बात कही। कोरोना से निधन भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय पुरूषोत्तम पटेल ग्राम नौरंगपुर के परिजनों से भी मुलाकात कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामचरण पटेल के बड़े भैया स्व. रामदयाल पटेल ग्राम अमझर के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत अजेश अग्रवाल के निवास ग्राम बटाऊपाली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा कोरोना से दिवंगत हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता रुपलाल साहू के सूपुत्र स्व. मुकेश साहू ग्राम करगीपाली व अचानकपाली में पूर्व मंडल अध्यक्ष टीकाराम पटेल के माता जी के निधन पर परिजनों से भेंट कर परिवार को सांत्वना दी। सारंगढ विश्राम गृह में भाजपा के सभी वरिष्ठोंजनों से, सभी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं सभी मोर्चा पदाधिकारीयो व आम जनता से मिलकर चर्चा की, सारंगढ़ में मॉ काली मन्दिर व मॉ समलेश्वरी मंदिर में दर्शन कर ग्राम घोठला बड़े में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव में सम्मिलित हुई।

इस जनसंपर्क दौरा में पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति पटेल, जिला मंत्री मीरा जोल्हे, नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, वरिष्ठ नेता अरविंद हरिप्रिया, सालर मण्डल प्रभारी पवन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा, सारँगढ़ मण्डल अध्यक्ष अमित तिवारी, सालर मंडल अध्यक्ष रविंद्र पटेल, भेडवन गुडेली मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे, बरमकेला मण्डल अध्यक्ष मनोहर पटेल, कोसीर मण्डल अध्यक्ष शिवम चन्द्रा, बरमकेला नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक, वरिष्ठ नेता टीकाराम पटेल, कमल सिदार, वरिष्ठ नेता रामचरण पटेल, शिरसागर पटेल, अजय अग्रवाल, यादराम पटेल, संजय सारथी, महावीर पंडा, मंडल मंत्री मीनाक्षी पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौहान, यादराम पटेल, संजय सारथी, रामकुमार, सत्येन्द्र दरगाह, मनोज जायसवाल, अजय गोपाल, राजेश जायसवाल, सोनू छाबड़ा, रिंकू तिवारी, वीरेंद्र निराला, राजा गुप्ता, विंशु शर्मा, प्रांशु अग्रवाल, नमन बेहरा, अनूप जायसवाल, पिंटू शुक्ला, नरेश प्रधान, मयंक स्वर्णकार, सोना यादव, सूरज गुप्ता, प्रशांत शर्मा, भरत गुप्ता, एस कुमार यादव, पूर्णिमा मनहर मीरा धरम जोल्हे, देव कुमारी लहरे, सतीश यादव, आशीष गुप्ता, रामेश्वर राजपूत, अवधेश ठेठवार, रवि तिवारी, रागनी केसरवानी, प्रीति पटेल, भीम केसरवानी, अक्षत स्वर्णकार, विकास साहू, विकास यादव, पूरन यादव, दुर्गेश पटेल,चेतन यादव, सौरव सिंह राजपूत, दिलीप साहू, जयप्रकाश, अजीत गुप्ता, अमित अग्रवाल, मयूरेश केसरवानी रायगढ़ से आरती सिंह, प्रवीण द्विवेदी, भुपेन्द्र गबेल, कमलेश गबेल के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!