अवैध रूप से भंडारण किया गया 51 कार्टून फटाका जप्त, विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

अवैध रूप से भंडारण किया गया 51 कार्टून फटाका जप्त, विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही

October 15, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिला की अंकित अग्रवाल पिता नरेश  अग्रवाल  के द्वारा अपने दुकान कैलाश नगर कोरकोमा  में रिहायशी इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ फटाका  बिना सुरक्षा मापदंड का पालन किए लापरवाहीपूर्वक  भंडारण कर बिक्री हेतु रखा है , सूचना  मिलने पर तत्काल प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण ,अतिरिक्त पुलिस श्री अभिषेक वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी को अवगत कराकर साइबर सेल एवम चौकी रजगामार के टीम द्वारा आरोपी अंकित  अग्रवाल के दुकान में जाकर जांच करने पर अंकित अग्रवाल के द्वारा उक्त स्थान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री  फटाखा के 51 कार्टून कुल वजन 1167 kg को उपेक्षा पूर्ण रीति से बिना सुरक्षा मापदंड का उल्लंघन करते हुए  रिहायशी इलाके में अवैध भंडारण करना  पाया गया जिसे विधिवत कार्रवाई कर फटाखा जप्त कर धारा 9(बी)(1)(बी) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंर्तगत  वैधानिक कार्यवाही किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में  सायबर सेल प्रभारी  उप निरी कृष्णा साहू स उ नि अजय सिंह , चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी  प्रआर चक्रधर राठौर , आरक्षक आशीष साहू , योगेश राजपूत , गंगाराम , विकास कोसले , वीरेंद्र पटेल , विष्णु पाटले , विपिन बिहारी नायक , टंकेशवर पटेल , अभिषेक संजय कवर ,राजू बंजारे  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

नाम आरोपी :-   अंकित अग्रवाल पिता नरेश अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी कैलाश नगर  कोरकोमा चौकी रजगामार थाना बालको नगर (छग)

जप्त संपत्ति :–  51 नग कार्टून में भरा विस्फोटक पदार्थ फटाखा जुमला वजनी 1167 kg