डायल-112 टीम के कर्मचारियों से डियूटी के दौरान जातिगत गाली-गलौच एवं मारपीट करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

Advertisements
Advertisements

थाना दीपका जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 255/2022 धारा 294, 323, 506, 332, 353, 186 भादवि, 3 ( 1 ) (10) ST/SC ACT पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रार्थी आरक्षक भूपेन्द्र कंवर पिता स्व. लीलाधर कंवर उम्र 28 वर्ष थाना दीपका जिला कोरबा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया है कि दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को आरक्षक का डियूटी डायल 112 में सुबह 10.00 बजे से अगले दिन दिनांक 15 अक्टूबर 2022 के सुबह 10:00 बजे तक था। आज करीब 16:49 बजे इवेंट क्रमांक केआरबी 14.10.22/38 के कालर सुधीर कुमार चौधरी के द्वारा मारपीट गाली-गलौच का इवेंट दिया गया था। जिसका मैसेज आने पर डायल 112 के चालक के साथ इवेंट स्थल शांतिनगर दारू भठ्ठी के पीछे 17:23 बजे गया, जहाँ सुधीर से मुलाकात कर इवेंट के बारे में पूछने पर बताया कि जमीन संबंधी भाई उदय चौधरी के साथ विवाद है। माँ को गाली गलौच कर मारपीट कर रहा था, जिस कारण डायल-112 में फोन किया था।

बताने पर अनावेदक उदय चौधरी से इवेंट के मुताबिक पूछताछ करने के दौरान उदय चौधरी हमारा विडियो बनाने लगा और विडियो बनाते हुये तू और बे जैसे शब्दों का उपयोग करते हुये दुर्व्यवहार करने लगा। तब मना करने पर विडियो बंद करके अचानक उग्र होकर आरक्षक का कॉलर पकडकर नेम प्लेट भूपेन्द्र सिंह कंवर पढते हुये माँ-बहन का गंदी-गंदी एवं जातिगत अश्लील गाली-गलौच दिया और बोला तू अभी यहां से भाग जा नहीं तो जान से मारकर इसी जमीन में दफना दूंगा, कहकर आरक्षक को डियूटी के दौरान ही धमकाने लगा। उदय के द्वारा मुक्का मारते हुये कॉलर पकड़ने से आरक्षक का वर्दी फट गया तथा बटन टूट गया व अंदरूनी सीना में चोट लगा, तब चालक एवं वहाँ से गुजर रहे लोगों के द्वारा बीच बचाव किये, आसपास काफी भीड ईकठठा होकर देख रहे थे। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 255/2022 धारा 294, 323, 506, 332, 353, 186 भादवि, 3 ( 1 ) (10) ST/SC ACT पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यू उदय किरण (भा०पु०से०), अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा  को हालात से अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी पतासाजी दौरान उदय कुमार पिता स्व0 रामपति उम्र 37 साल साकिन शांतिनगर दीपका को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया एवं आरोपी के विरूध्द पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल, हायक निरीक्षक – धनजंय सिंह नेटी, अनिल खाण्डे, आरक्षक – शेख शहबान, सुजीत पाटले, अशोक कोर्राम का महत्वूपर्ण योगदान रहा।

नाम आरोपी-

उदय कुमार ऊर्फ आरडीएक्स पिता स्व0 रामपति उम्र 37 साल साकिन शांतिनगर दीपका जिला कोरबा (छ0ग0 )

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!