अवैध शराब बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
October 16, 2022आरोपी को पूर्व में आबकारी एक्ट के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है
आरोपी किताब सिंह चौहान के विरूद्ध धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर लगातार जारी रहेगी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को किताब सिंह चौहान निवासी पहरिया अपने बाड़ी में अवैध देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु रखा है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी जितेन्द्र रात्रे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 415/2022 धारा 34(2) आब. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
आरोपी किताब सिंह चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी पहरिया द्वारा अपनी बाड़ी में अवैध शराब रखना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 16 अक्टूबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक शरीफ खान, आरक्षक श्यामभूषण राठौर एवं आरक्षक संतोष रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।