कुष्ठ मरीज को रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी करवाने पर पहले किस्त के रूप में 5 हजार रूपये की राशि प्रदाय

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर. कुष्ठ के ऐसे मरीजों जो विकृत के लिये रिकन्सट्रक्टिव ( आर.सी.एस. ) सर्जरी करवाते हैं उन्हें इसके लिए क्षतिपूर्ति राशि के रूप में आठ हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाती है। यह राशि तीन किस्तों में क्रमशः सर्जरी के उपरांत 5 हजार रूपये, प्रथम फॉलोअप एक माह के बाद 1500 रूपयें तथा द्वितीय फॉलोअप तीन माह के बाद 1500 रूपये के हिसाब से प्रदाय की जाती है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने आज इसी तरह संतुराम साहू को रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी कराने पर राशि पांच हजार रूपये की राशि चेक के माध्यम से प्रदाय की। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में अब तक बैंक के माध्यम से ऐसे 7 हितगाहियों को राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आशीष वर्मा, जिला सलाहकार डॉ. राखी चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार मोजरवार, जिला स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरे भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!