युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह को चंद दिनों के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
October 19, 2022थाना तुमला में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 67/2022 धारा 376 (2)(एन) भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना तुमला क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती ने दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह इसके दुकान में आकर सामान खरीदता था और फोन पे के जरिये पेमेंट करता था, इसी बीच दोनों के मध्य मोबाईल से बातचीत होता था। दिनांक 06 फरवरी 2022 को रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह ने प्रार्थिया को अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर एक सूने मकान में ले जाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया एवं उसके बाद अनेकों बार विभिन्न स्थानों में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी के दुष्कर्म करने से प्रार्थिया गर्भवती हो गई है एवं रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना तुमला में आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह के विरूद्ध धारा 376(2)(एन) भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना तुमला द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर पता-तलाश कर आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बारो को दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक चंद्रकुमार सिंगार, सहायक उपनिरीक्षक जीवनाथ गिरी, प्रधान आरक्षक 238 बिरद साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक 358 आनंद लकड़ा, आरक्षक देवसिंह एक्का, आरक्षक 86 दिनेश भगत, आरक्षक 639 आनंद तिर्की, आरक्षक 535 तरूण कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।