लोहे का एंगल चोरी कर बिक्री करने हेतु ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल

Advertisements
Advertisements

चौकी-राजगामार, थाना-बालकोनगर, जिला-कोरबा द्वारा इस्तगासा क्रमांक 11 /2022 धारा 41(1-4) सीआरपीसी/ 379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही  

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

दिनाक 20 अक्टूबर 2022 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ओमपुर स्टेडियम से लोहे का एंगल को चोरी कर बिक्री करने हेतु 2 ब्यक्ति ले जा रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर मुखबिर सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भापुसे) के तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी (रापुसे) के  पर्यवेक्षण में तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बालको निरीक्षक मनीष नागर एवं राजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी, प्रधान आरक्षक सुरेश मणि सोनवानी, आरक्षक टंकेश्वर पटेल, आरक्षक प्रेमचंद साहू, सैनी आरक्षक देवराज सोनी के साथ मौका रेड करने पर उपरोक्त ब्यक्ति ओमपुर स्टेडियम में 2 नाग लोहे का एंगल ले जाते मिला। जिनके संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का सामान होना बताने पर चोरी कर लाना स्वीकार किया है। जिनके विरुद्ध धारा 41(1-4) सीआरपीसी/ 379 भादवि  कायम किया गया है। जिनको गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी

(1) गब्बर सिंह देवांगन पिता सालिक राम देवांगन 30 साल साकिन ओमपुर रजगामार

(2)सूरज तिर्की पिता रंथु तिर्की 28 साल साकिन ओमपुर रजगामार

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!