वन अमला द्वारा हाथी तथा ग्रामीणों को सुरक्षित रखने हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की गई, वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नियमित निगरानी की जा रही

वन अमला द्वारा हाथी तथा ग्रामीणों को सुरक्षित रखने हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की गई, वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में नियमित निगरानी की जा रही

October 21, 2022 Off By Samdarshi News

करंट की चपेट में आया हाथी ठीक होकर जंगल की ओर चला गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर वनमण्डल के परिक्षेत्र तपकरा अंतर्गत ग्राम-साजबहार में बिजली खंभे को जंगली हाथी द्वारा क्षति किया गया तथा खंभा गिर जाने से हाथी करंट की चपेट में आया था। वन अमला तत्काल मौके पर उपस्थित होकर हाथी तथा ग्रामीणों को सुरक्षित रखने हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की गई। मौके पर तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी को तैनात किया गया तथा वन अमला तथा पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा हाथी के प्रत्येक गतिविधि पर सुक्ष्मता पूर्वक नजर रखी गई। हाथी की गतिविधि से डॉ. चंदन को सूचित करते हुये लगातार मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। मौके पर वनमण्डलाधिकारी एवं वन अमला तथा पशु चिकित्सा अधिकारी लगातार उपस्थित रहे और मौके पर पानी की व्यवस्था वन अमला द्वारा की गई थी। शाम लगभग 5.00 बजे हाथी में गतिविधि प्रारंभ हुई तथा स्वास्थ्य उपरांत जंगल की ओर चला गया वर्तमान में उक्त हाथी पर वन अमला द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।

जशपुर वनमण्डल अंतर्गत समस्त हाथी प्रभावित क्षेत्रों में वन अमला द्वारा प्रतिदिन निगरानी की जाती है तथा उपस्थित हाथी संख्या से वन मण्डल कार्यालय को अवगत कराया जाता है जिससे उच्च कार्यालय को भी प्रेषित की जाती है। वन अमला द्वारा प्रतिदिन हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गस्ती कर ग्रामीणों को सूचित किया जाता है तथा हाथी के व्यवहार तथा अन्य सुरक्षा उपाय की जानकारी दी जाती है। समस्त वन अमला गंभीरता पूर्वक हाथी प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करते है।