मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल
October 23, 2022आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई मोटर सायकल कीमत 25 हजार रूपया की गई बरामद
आरोपी देवेन्द्र सिंह एवं शैलेन्द्र सिंह निवासी जगमहंत को दिनांक 22.10.22 को नवागढ़ पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
संदर्श न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुबोध सिंह निवासी अवरीद द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 22 को थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपने मोटर सायकल स्पलेण्डर को रात्रि में अपने घर के सामने रखा था, जिसे रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 318/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान चोरी गये मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त मोटर सायकल को शैलेन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह के द्वारा चोरी किया गया है, तब उक्त व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया गया। तब आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल स्पेलेण्डर कीमत 25 हजार रूपया को बरामद किया गया।
आरोपी देवेन्द्र सिंह उम्र 48 वर्ष एवं शैलेन्द्र सिंह उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी जगमहंत को दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को न्यायालय में पेश किया गया, जहॉ से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। मोटर सायकल चोरी का खुलाशा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय प्रधान आरक्षक राधेश्याम पूर्णा, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, आरक्षक शिवभोला कश्यप, आरक्षक अर्जुन यादव़ एवं आरक्षक दिलीप कश्यप का सरहानीय योगदान रहा।