अश्लील गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने एवं जबरदस्ती उठा ले जाकर मारपीट करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपी दीपक पटेल, विजय यादव एवं फैजल खान को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

Advertisements
Advertisements

तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता, पैसे के लेन-देन के विवाद पर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 774/22 धारा 364ए, 365,294,323,34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी खेमचंद श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी लछनपुर बावाडेरा ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह सैलून दुकान चलाता है, दिनांक 26 अक्टूबर 22 को केराझरिया लछनपुर के पास रात्रि 7:00 से 8:00 बजे के आसपास था, उसी समय दीपक पटेल, विजय यादव एवं फैजल खान शराब पीने के लिये दबाव डाले और प्रार्थी को जबरन शराब पिलाने लगे तथा सोनू देवांगन को तुम पैसा दिलवाये हो उसे वापस करो कहते हुये अश्लील गाली-गलौज कर हाथ मुक्का एवं डण्डा से तीनों व्यक्ति एक राय होकर मारपीट करने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे। फिर दीपक पटेल, विजय यादव एवं फैजल खान जबरन उठाकर दीपक पटेल के ईटा भट्ठा ले जा रहे थे, फिर वापस विजय यादव के घर में लाकर बंद कर दिये और जबरन शराब पिलाकर फिर से मारपीट किये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 774/22 धारा 364ए, 365,294,323,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी दीपक पटेल एवं विजय यादव को परऊडेरा लछनपुर तथा आरोपी फैजल खान को चांपा से गिरफ्तार किया गया। जिसे दिनांक 27 अक्टूबर 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक बद्री प्रसाद तिवारी, हायक निरीक्षक – लंबोदर सिंह, के.के.कोसले, प्रधान आरक्षक नरसिंह बर्मन, आरक्षक – खिलेन्द्र कर्ष एवं दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!