राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत भू-अधिग्रहित प्रभावितों के मुआवजा वितरण के लिए गांवों मे होगा शिविर का आयोजन

Advertisements
Advertisements

जिले के 23 गांवों में 28 अक्टूबर से  18 नवंबर तक लगेंगे राजस्व समस्या निवारण शिविर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कलेक्टर संजीव झा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए भू-अधिग्रहित प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने के लिए विशेष पहल की है। उन्होने भू-अधिग्रहित प्रभावितों को मुआवजा वितरण के लिए लंबित प्रकरणाें के निराकरण के लिए पुनः शिविर लगाने के निर्देश दिये है। शिविर के माध्यम से प्रभावितों केे मुआवजा वितरण में आ रही कठिनाईयों को दूर कर सभी प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सक्षम भूअर्जन अधिकारी कोरबा द्वारा ग्रामवार शिविर का रोस्टर जारी किया गया है। यह शिविर जिले के 23 गांवों में 28 अक्टूबर से 18 नवंबर तक आयोजित किए जायेंगे। शिविर में भारत माला परियोजना अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ए बिलासपुर-उरगा खण्ड के तहत् तहसील कोरबा, करतला एवं कटघोरा के प्रभावित नागरिकों के मुआवजा वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। शिविर में प्रभावितों से आवश्यक दस्तावेज जमा लिये जायेंगे। शिविर में हल्का पटवारी, एनएचएआई के अधिकारी सहित मुआवजा वितरण से संबंधित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए नाेडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

एसडीएम कोरबा ने बताया कि चीतापाली में 28 अक्टूबर, बगबुड़ा में 30 अक्टूबर, भैंसमा में एक नवंबर, मसान में तीन नवंबर, सेमीपाली में पांच नवंबर, अखरापाली में छह नवंबर, जुनवानी में आठ नवंबर, तरदा में 10 नवंबर, कथरीमाल में 12 नवंबर, गुमिया में 14 नवंबर, चैनपुर और बिरदा में 16 नवंबर एवं उरगा में 18 नवंबर को शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार चचिया में 28 अक्टूबर, गेरांव चांपा में 30 नवंबर, कटकोना में एक नवंबर, जिल्गा बरपाली में तीन नवंबर, चीतापाली में पांच नवंबर, कोटमेर में सात नवंबर, नोनबिर्रा में नौ नवंबर, करतला में 11 नवंबर सकदुकला में 13 नवंबर और ढोंगदरहा में 15 नवंबर को राजस्व समस्या निराकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में शामिल होने वाले भू प्रभावितों को गांववार कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर सूचित करने के निर्देश दिए गए है। शिविर में राजस्व अधिकारियों सहित हल्का पटवारी व ग्राम काेटवार भी मौजूद रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!