जशपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में……….

Advertisements
Advertisements

लीड बैंक कार्यालय द्वारा 25 अक्टूबर को वशिष्ट कम्यूनिटी हॉल में ऋण शिविर का किया जाएगा आयोजन 

जशपुर. राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी रायपुर के निर्देशानुसार क्रेडिट आउटरीच अभियान के तहत् जशपुर जिला के सभी बैंक शाखाओं एवं संबंधित शासकीय विभागों हेतु लीड बैंक कार्यालय जशपुर द्वारा 25 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10.00 बजे महाराजा चौक के निकट स्थित वशिष्ट कम्यूनिटी हॉल में ऋण शिविर (लोन मेला) का आयोजन किया गया है। लोन मेला का  उद्घाटन जशपुर विधायक श्री विनय भगत द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर लोन मेला में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं बैंक के उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगें। लोन मेला में शासन प्रायोजित ऋण, केसीसी एवं कृषि ऋण तथा बैंक ऋण योजनाओं से संबंधित ऋण प्रकरणों में स्वीकृति तथा वितरण किया जाना है, जिसका उद्देश्य जिले में ऋण के प्रवाह को बढ़ाना और ग्राहकों को सभी प्रकार की ऋण योजनाओं की जानकारी देना है।

विधायक श्री विनय भगत ने कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को दिया सहायता राशि का चेक

जशपुर. जिले में कोविड-19 से मृत हुए व्यक्तियों के परिजन को प्राथमिकता से राहत राशि प्रदान किया जा रहा  है। इसी कड़ी में आज विधायक श्री विनय भगत ने कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रूपे का चेक वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कुनकुरी श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार जशपुर उपस्थित थे। एसडीएम ने बताया कि शेष मृतक के परिजनों को शीघ्र ही सहाता राशि प्रदान किया जाएगा।

जिले में 10 वर्षों की तुलना में 21 अक्टूबर तक औसत वर्षा 1086.6 मिमी हुई

जशपुर. जशपुर जिले में अब तक 1154.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 21 तक औसत वर्षा 1086.6 मिमी हुई है। बीते 24 घंटे में जिले में 0.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक जशपुर तहसील में 1171.5 मिमी, मनोरा में 1343.7 मिमी, कुनकुरी में 1437.4 मिमी, दुलदुला में 1201.7 मिमी, फरसाबहार में 800.5 मिमी, बगीचा में 1172.4 मिमी, कांसाबेल में 1032.1 मिमी, पत्थलगांव में 899.2 एवं सन्ना में 1331.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी तहसील में हुआ है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!