जशपुर कलेक्टर ने करडेगा, केरसई और कोतबा स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
October 28, 2022केरसई में बिजली की समस्या को दूर करने के दिए निर्देश
गंभीर मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल भेजने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने शुक्रवार को पत्थलगांव विकासखंड के कोतबा आयुष्मान सेंटर, फरसाबहार विकासखण्ड के केरसई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दुलदुला विकासखंड के करडेगा आयुष्मान सेंटर का निरीक्षण करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन करके स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति, संस्थागत प्रसव, प्रतिदिन ओपीडी की संख्या की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए इसका ध्यान रखें और लोगों को प्राथमिकता से सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने करडेगा स्वास्थ्य केंद्र के परिसर की साफ-सफाई कराने के लिए कहा है। एनीमिया महिलाओं की जानकारी ली और चिन्हांकन करके दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने केरसई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए सरपंच को कहा है और डॉक्टरों को स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गंभीर मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल भेजने के लिए कहा है उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का बेहतर इलाज करने करें।