कलेक्टर श्री रघुवंशी ने राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

October 28, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले राज्योत्सव मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंच की सजावट गरिमामयी ढंग से समयपूर्व पूरी कर ली जाये। इसके साथ ही कार्यक्रम देखने आने वाले दर्शकों के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने कहा। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय दल हेतु स्टाल, मलखंभ प्रदर्शन हेतु स्थल, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, अनवरत विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कंवर, नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री रामाचंल यादव, के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि राज्योत्सव कार्यक्रम में जो विभाग प्रदर्शनी लगाये, वे इस  बात का ध्यान रखें कि प्रदर्शनी गरिमामयी एवं जीवंत ढंग से लगायी जाये ताकि प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले ग्रामीणों को शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास विभागीय योजनाओं से संबंधित पेम्पलेट, ब्रोसर, पुस्तकें आदि हो, वे इसका वितरण करना सुनिश्चित करें।