कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे मल्टी एक्टिविटी सेंटर, संचालित गतिविधियों की देखी व्यवस्था

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे मल्टी एक्टिविटी सेंटर, संचालित गतिविधियों की देखी व्यवस्था

October 28, 2022 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और पुलिस अधीक्षक संदानंद कुमार आज नारायणपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोचवाही में संचालित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पहुंचे। उन्होंने सेंटर में संचालित विभिन्न गतिविधियों फैंसिंग तार निर्माण, रेशम धागाकरण, कुकिस निर्माण, मुर्गी एवं कड़कनाथ पालन केन्द्र,बाड़ी और मशरूम उत्पादन केन्द्र आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्पादित अंडों एवं सब्जियों को अंागनबाड़ी केन्द्रों में कुपोशित बच्चो, गर्भवती महिलाओं को वितरण करें। इसके साथ ही उन्होंने एक्टिविटी सेंटर की अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने कहा कि मल्टी एक्टिविटी सेंटर में उत्पादित सामग्रियांे का विक्रय सी-मार्ट के जरिये करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि सेंटर में संचालित सभी निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करें ताकि इसका उपयोग यहां की महिलाओं द्वारा किया जा सके। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।