दहेज लोभी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे : दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल !

Advertisements
Advertisements

परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर में समझाईके उपरांत भी आरोपी पति के आचरण में नही हुआ था कोई सुधार

आरोपी पति किरण गढ़ेवाल के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 426/2022 धारा 498ए, 294,506,323 भादवि पंजीबद्ध, महिला सम्बन्धी अपराधों में की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

थाना पामगढ़ क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने दिनांक 29 अक्टूबर 22 रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति किरण गढ़ेवाल दो-तीन साल पूर्व से ही उसे दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करता था। माह अगस्त 22 में मार-पीट कर मायके पहुंचा दिया था, जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना में दर्ज कराई थी। जिसे परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर भेजा गया था, दिनांक 28 अक्टूबर 22 को परिवार परामर्श केंद्र में पेशी थी, जिस पर पति-पत्नी उपस्थित हुए थे। जहां समझाइश के बाद पीड़िता अपने पति के साथ ससुराल आ गई थी। रात्रि में पति द्वारा पुनः पीड़िता को दहेज नहीं लाई हो, कह कर डंडा से मारपीट किया गया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी पति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/2022 धारा 498ए, 294,506,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पति किरण गढ़ेवाल उम्र 31 वर्ष निवासी भद्रा को दिनांक 29 अक्टूबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक ओपी कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक बालमति यादव, प्रधान आरक्षक राजेश कोसले एवं आरक्षक श्रीकांत सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!