धान खरीदी के संबंध में प्रबंधक एवं आपरेटरों की ली बैठक: धान खरीदी में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं-कलेक्टर
October 29, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाक्षक में समस्त धान उपार्जन केन्द्रों के प्रबंधक, खरीदी प्रभारी एवं आपरेटर की बैठक ली और खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले में धान की खरीदी सुचारू रूप से संपन्न करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, खाद्य और विपणन विभाग, उप पंजीयक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, एवं अपेक्स बैंक के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा कड़ी कार्यवाही करने बात कही।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने अन्य राज्यों से आने वाले धान एवं कोचिए-बिचैलियों पर निगरानी रखकर सूचित करने के निर्देश दिए हैं एवं गुणवत्तायुक्त धान की खरीदी करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान विक्रय करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। टोकन जारी करने में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में गोधन न्याय योजना की भी चर्चा करते हुए गोबर खरीदी और खाद निर्माण में प्रगति लाने के लिए कहा है।