जिला जेल जशपुर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

जिला जेल जशपुर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

October 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला जेल जशपुर में विगत दिवस विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर सत्र न्यायाधीश श्री के. पी. सिंह भदौरिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्री महेश राज ने जेल का निरीक्षण करके बंदियों की समस्याएं सुनी।

शिविर में बंदियों को उनके द्वारा अपील करने के अधिकार एवं शासकीय अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्रदाय करने की जानकारी दी गई। बंदियों के कपड़े, कंबल, टायलेट एवं भोजन के संबंध में जानकारी ली गई। अपर सत्र न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके प्रकरण के संबंध में जानकारी ली गई और सजा के विरूद्ध अपील के संबंध में पूछा गया एवं अपील नही होने कि स्थिति में पैनल अधिवक्ता के द्वारा अपील करने के विधिक अधिकार से अवगत कराया गया। साथ ही रिहाई दिनांक के संबंध में अवगत कराया गया व अन्य बंदियों को विधिक साक्षरता व अधिकार के बारे में बताया गया। बंदियों से मुलाकात करने आये परिजनों से भी मुलाकात के संबंध में जानकारी ली गई एवं ड्यूटीरत कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।