जशपुर कलेक्टर ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण समिति की ली समीक्षा बैठक

जशपुर कलेक्टर ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण समिति की ली समीक्षा बैठक

October 29, 2022 Off By Samdarshi News

लंबित प्रकरणों का निराकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ने जिले के थानों में दर्ज प्रकरणों की स्थिति, शीघ्र अनुसंसान पूर्ण करने के संबंध में किये गये उपाय एवं की गई कार्यवाही जिसमें खात्मा-खारिजी के लंबित प्रकरण, आश्रितों तथा साक्षियों का यात्रा भत्ता, भरण पोषण व्यय एवं परिवहन व्यय, पीड़ितों एवं गवाहों के अधिकारों की सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता, प्रत्येक मामले के अन्वेषण एवं अभियोजन के संबंध में की गई या किये जाने के लिए प्रस्तावित कार्यवाही के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलीस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, अपर कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्रीमती लविना पाण्डेय, एसडीओपी, विशेष लोक अभियोजक एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने अत्याचार निवारण से संबंधित लंबित व निराकृत प्रकरणों की जानकारी लेते हुए प्रकरणों के तहत् स्वीकृत राहत राशि व भुगतान सहित अन्य एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति द्वार स्वीकृत राहत प्रकरण, न्यायालय में निर्णय हेतु लंबित प्रकरणों की थाने वार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।