कुकड़ाझोर में नवीन धान खरीदी केन्द्र खुलने से किसान धनीराम के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर

Advertisements
Advertisements

धनीराम ने शासन की योजनाओं को बताया लाभकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, नारायणपुर

नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत कुकड़ाझोर का किसान श्री धनीराम कोर्राम पिता श्री गोटीराम के चेहरे पर आज खुशी की लहर दिखायी दी। जब वह उसके गांव में प्रारंभ हो रहे नवीन धान खरीदी केन्द्र में अपना धान विक्रय करने के लिए आया। अब उसे अपना धान बेचने के लिए 7 किलोमीटर दूर बाकुलवाही नहीं जाना पड़ेगा और न ही टोकन प्राप्त करने के लिए उसे लाईन में खड़ा होना पड़ेगा। हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज कुकड़ाझोर में नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया है।

कुकड़ाझोर के किसान श्री धनीराम कोर्राम से बातचीत करने पर उसने बताया कि उसने करीब ढाई एकड़ खेत में धान लगाया है। आज वह 15 बोरा धान बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र पर पहुंचा है। उसने बताया कि धान की खेती करने के लिए उसने किसान क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रूपये का कृशि ऋण लिया है। कुल फसल बेचने पर उसे करीब 72 हजार रूपये मिलेंग,े जिसमें से 20 हजार का ऋण चुकाने के बाद उसे 50 से 52 हजार रूपये की आमदनी होगी। इससे अगले साल वह अपनी खेती को और अधिक बेहतर ढंग से कर सकेगा। धनीराम ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा किसानों का सुविधा देने के लिए टोकन तुंहर हाथ एप शुरू किया गया है, जिससे उसे अब टोकन लेने के लिए धान खरीदी केन्द्र में लाईन लगाकर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। इससे उसके समय की बचत होगी, जिसका उपयोग वह अन्य कार्यों में कर सकेगा। धनीराम ने कहा कि शासन द्वारा किसानों के हितों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ जिले के किसानों को मिल रहा है। मैं प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को मेरी और जिले के किसानों की ओर से धन्यावाद देता हूं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!