उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने ‘हैंडबुक ऑफ ओस्टियोपोरोसिस ए प्रीवेंटेबल डिजीज‘ नामक पुस्तक का किया विमोचन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, प्रदेश के उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘हैंडबुक ऑफ ओस्टियोपोरोसिस ए प्रीवेंटेबल डिजीज‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने पुस्तक के प्रकाशन पर इसकी लेखिका तथा डीन एवं प्रोफेसर शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्वशासी पीजी कॉलेज कालीबाड़ी रायपुर डॉक्टर श्रीमती नंदा गुरवारा और प्रोफेसर पीजी नर्सिंग कॉलेज भिलाई डॉक्टर डेजी अब्राहम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ओस्टियोपोरोसिस एक आम बीमारी है, जो भारत में 3 महिलाओं में से एक महिला और 8 पुरूषों में से एक व्यक्ति को प्रभावित करती है। यह हड्डियों को कमजोर तथा भंगुर मय कर देती है, जिससे कि व्यक्ति के थोडे़ से टेंशन से होने पर, गिरने पर खासने पर अथवा उम्र दराज लोगों को फ्रैक्चर की समस्या आती है। यह फ्रैक्चर कमर, कलाई अथवा रीड़ की हड्डी में होता है। इस पुस्तक में ओस्टियोपोरोसिस के कारण, लक्षण तथा उपचारात्मक परीक्षण और बचाव के उपाय तथा सही खान-पान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जो ओस्टियोपोरोसिस बीमारी के प्रति जनजागरूकता लाने सहित बचाव में काफी सहायक होगी। इस अवसर पर शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्वशासी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर, श्री हरीश गुरवारा, शोध छात्राएं कुमारी पूजा सोनकर, नफीसा परवीन आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!