उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षित कार्य के लिए महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आलोक कुमार के द्वारा मासिक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षित कार्य के लिए महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आलोक कुमार के द्वारा मासिक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

November 2, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में कार्यरत रेल कर्मी श्री प्रभाकर महान्त, लोको पायलट एवं  श्री पी. के. थवाईत, सहायक लोको पायल को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए सितम्बर माह का महाप्रबंधक मासिक संरक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया ।

दिनांक 07 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर रेल मंडल में कार्यरत श्री प्रभाकर महान्त, लोको पायलट एवं श्री पी. के. थवाईत, सहायक लोको पायल के द्वारा 12069 रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी एक्सप्रेस को रायगढ़ से बिलासपुर तक कार्य करने के दौरान खरसिया-झारडीह के मध्य झटका महसूस होने पर तुरंत गाड़ी को रोका गया । इंजन से उतर कर जांच की तो रेल पटरी में तकनीकी कमी पायी गयी,  उन्होने तुरत संबन्धित अधिकारी को सूचना दी गयी एवं सतर्कता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटना को टालने में प्रशंसनीय कार्य किया गया है ।

संरक्षा से संबंधित अच्छी जानकारी, सजगता, सतर्कता एवं बेहतर संरक्षा भरे कार्य की सराहना करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर महाप्रबंधक, श्री आलोक कुमार ने उपरोक्त कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने दोनों लोको पायलट से संवाद भी किया तथा उनके कार्य की जानकारी ली एवं भविष्य में भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विधुत इंजीनियर, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।