छत्तीसगढ़ ओडिसा सीमा पर लवाकेरा चेक पोस्ट में जशपुर पुलिस ने 2 गांजा तस्करो को पकड़ा, साढ़े तीन लाख रूपये का 35 किलो गांजा ओडिसा से उत्तरप्रदेश कार में कर रहे थे तस्करी

Advertisements
Advertisements

लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट बेरियर में तैनात पुलिस टीम ने मारूती ब्रेजा कार से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी सूरज तिवारी एवं रमेश कुमार सिंह को किया गिरफ्तार,

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 09 पैकेट में कुल 35 किलो 200 ग्राम कीमती रू. 03 लाख 50 हजार रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त मारूती ब्रेजा कार कीमती लगभग 05 लाख रू. जप्त,

थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 134/2022 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट में 24 घंटे वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाती है, चेकिंग के दौरान आज दिनांक 03.11.2022 को चेक पोस्ट में तैनात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मारूती ब्रेजा कार क्र. यू.पी. 66 आर/5352 में 02 व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा रखकर विक्रय करने हेतु ओड़िसा की ओर से तपकरा होते हुये उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले हैं, इस सूचना पर नाकाबंदी कर मुखबीर के बतायेनुसार ओड़िसा की ओर से लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट एक मारूती ब्रेजा कार क्र. यू.पी. 66 आर/5352  तेज गति से आया, जिसे बेरियर के पास रोका गया एवं वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी लेने पर शीट के पीछे भाग में जालीदार पेटीनुमा भाग में भरा 09 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 35 किलो 200 ग्राम कीमती रू. 03 लाख 50 हजार रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त कार कीमती 05 लाख रू. मिलने पर जप्त गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर आरोपीगण 1-सूरज तिवारी उम्र 28 साल निवासी रामपुरगौरी थाना कोतवाली प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 2-रमेष कुमार सिंह उम्र 52 साल निवासी झंगुरपुर थाना ज्ञानपुर जिला भदोही (उ.प्र.) को दिनांक 03.11.2022 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मादक पदार्थ जप्त करने में उप निरीक्षक सकलू राम भगत, स.उ.नि. अपलेजर खेस, प्र.आर. 255 राजेश कुजूर, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 453 दीपक टोप्पो एवं सी.ए.एफ. बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!