जादू-टोना (अंधविश्वास) करने की आशंका पर चार व्यक्तियों को डंडा से मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाने वाले आरोपी आनंद मांझी को कोतबा पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार,
November 4, 2022चौकी कोतबा थाना बागबहार में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 146/22 धारा 294, 506 बी, 323, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी कोतबा क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती ने दिनांक 3 नवंबर 2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 02 नवंबर 2022 की रात्रि में अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ घर में खाना खाकर सोई हुई थी, कि बीती रात्रि में लगभग 01:30 बजे आरोपी आनंद मांझी इनके घर का मुख्य दरवाजा को लात मारकर, आवाज देकर खुलवाने पर इसकी बड़ी बहन के द्वारा घर का दरवाजा खोल दिया था। दरवाजा खोल देने पर आरोपी ने तुम लोग जादू-टोना करते हो कहकर, अमर्यादित व्यवहार कर जान से मार दूंगा कहते हुये, अपने हाथ में रखे डंडा से बड़ी बहन के सिर में वार कर दिया। जिसे देखकर प्रार्थिया की माँ, पिता एवं बड़े भाई के द्वारा बीच-बचाव करने पहुंचने पर उन लोगों के भी सिर में डंड़ा से वार कर प्राणघातक चोट पहुँचाया एवं आरोपी वहां से भाग गया। प्रार्थिया अन्य ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल लेकर गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 294, 506 बी, 323, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान चौकी कोतबा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी आनंद मांझी को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी-डंड़ा को जप्त किया गया। आरोपी आनंद मांझी उम्र 23 साल निवासी कोकियाखार चौकी कोतबा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 03 नवंबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक एन.पी. साहू, प्रधान आरक्षक 137 अजय खेस, प्रधान आरक्षक 275 राजनाथ भगत, आरक्षक 529 पुनित साय पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।