ऑनलाइन सट्टा खेलते दो आरोपी गिरफ्तार : नगद रकम 48 हजार 500 रुपए सहित सट्टा-पट्टी एवं मोबाइल जप्त !

Advertisements
Advertisements

अन्य आरोपियों को भी पतासाजी के बाद किया जाएगा गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग शहर में ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं,  जिस पर कार्यवाही हेतु संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी रामपुर उपनिरीक्षक कृष्णा साहू के साथ विशेष टीम बनाकर गया था। विशेष टीम द्वारा शहर में मुखबिरों के माध्यम से पतासाजी किया जा रहा था।

इसी दौरान कल दिनांक 3 नवंबर 2022 के रात्रि में सूचना मिला था कि आरोपी गोपाल गोयल पिता केवल राम गोयल निवासी डीडीएम रोड कोरबा का ऑनलाइन सट्टा खेलता है, जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने महादेव बुक एवं अन्ना रेडी बुक का आईडी लेकर ऑनलाइन क्रिकेट मैच में सट्टा खेलना स्वीकार किया तथा सट्टा में लगने वाले रकम को होटल शालीन के पास स्थित राहुल साइबर कैफे के संचालक अंबिका कुमार प्रजापति के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में जमा करना बताया। आरोपीगण गोपाल गोयल एवं अंबिकापुर कुमार प्रजापति से सट्टा-पट्टी लिखा हुआ पर्ची मोबाइल एवं नकदी रकम 48 हजार 500 रूपए जप्त कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

आरोपीगण द्वारा जिन बैंक खातों में रकम जमा की गई है, उनकी जांच की जा रही है भविष्य में अन्य आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह, दुर्गेश राठौर,  प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर,  आरक्षक गंगाराम, विपिन कुमार नायक, सुशील यादव, योगेश राजपूत, ए.हितेश राव, आशीष साहू  एवं विष्णु पाटले का सक्रिय योगदान रहा है।

गिरफ्तार आरोपीगण का नाम

1. गोपाल गोयल पिता केवलराम गोयल उम्र 49 वर्ष निवासी डीडीएम रोड चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली  जिला कोरबा

2. अंबिका कुमार प्रजापति पिता मुसाफिर प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी कोहड़िया बस्ती चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली जिला कोरबा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!