उरगा पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन करने वाले के खिलाफ की गई कार्यवाही : आरोपी से एक पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीए 4316 में भरा 30 बोरी अवैध कोयला वजनी ढेड टन कीमत 10,500/-रूपये, पिक-अप वाहन कीमत 5,00,000/-रूपये, कीमत कुल जुमला 5,10,500/-रूपये जप्त

Advertisements
Advertisements

आरोपी तुषार कुमार बरेठ पिता पवन कुमार बरेठ उम्र 24 वर्ष सा० राजापारा चाम्पा, थाना चाम्पा, जिला जांजगीर-चाम्पा (छग) के विरुद्ध थाना-उरगा, जिला कोरबा के द्वारा धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, कोयला पर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 03 नवंबर 2022 को मुखबीर से सूचना मिली थी की भिलाई खुर्द कोरबा तरफ से एक पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीए 4316 में चोरी का कोयला भरकर ले जाने वाले है।

जिसकी मुखबीर सूचना पर तत्काल उरगा पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी किया गया, जो कुदुरमाल हसदेव पुल के पास उक्त वाहन को पीछाकर पकड़े जिसे चेक करने पर पिक-अप वाहन में 30 बोरी अवैध कोयला भरा हुआ था। जिसके संबध में वाहन चालक तुषार कुमार बरेठ को कोयला के संबंध में दस्तावेज पेश करने कहा गया, उसके द्वारा कोयला के संबध में कोई भी दस्तावेज पेश नही किया गया। जो आरोपी तुषार कुमार बरेठ से एक पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीए 4316 में भरा 30 बोरी अवैध कोयला वजनी डेढ़ टन कीमत 10,500/-रूपये, पिक-अप वाहन कीमत 5,00,000/-रूपये, कुल जुमला कीमत 5,10,500/-रूपये जप्त कर धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड लेकर जेल दाखिल किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, निरीक्षक आनंद राम साहु, आरक्षक – राजकुमार साहु, निलेश दिनकर, यादराम बघेल, कमल सिहं कवंर की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!