कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों के लिए संचालित तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

बच्चों को शिक्षा के साथ देश के अच्छे कोच से प्रशिक्षण दिलवाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने शुक्रवार को रणजीता स्टेडियम के पास शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित तीरंदाजी केन्द्र एवं एकलव्य खेल अकादमी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कोच को अच्छे से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थी और खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं बस उन्हें अच्छे कोच से ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है, जिससे बच्चे अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव. एसडीएम जशपुर श्यामा पटेल और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने खेल प्रशिक्षक को निर्देश देते हुए देश के उच्च प्रशिक्षकों से बात करके जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों के लिए प्रशिक्षण की व्यस्था करवाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित आवासीय खेल अकादमी प्रशिक्षण केन्द्र में कुल 30 बच्चों का चयन किया गया है और उन्हें आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है। बच्चों के लिए भोजन, रहने के हास्टल और  पढ़ाई की भी सुविधा उपलब्ध कराया गया है। चयनित 30 बच्चों को तैराकी ताइक्वांडो का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!