पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में लंबित शिकायतों के संबंध में आहूत की गई समीक्षा बैठक, समय सीमा में निराकरण के दिए निर्देश !

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में लंबित शिकायतों के संबंध में आहूत की गई समीक्षा बैठक, समय सीमा में निराकरण के दिए निर्देश !

November 5, 2022 Off By Samdarshi News

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, शिकायत शाखा प्रभारी उनि अ दिनेश शर्मा, सभी राजपत्रित अधिकारी, पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों के रीडरगण रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से वर्ष 2021 एवं जुलाई 22 के पूर्व के लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु किया गया निर्देशित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 05 नवंबर 22 को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  द्वारा वर्ष 2021 एवं जुलाई 2022 के पूर्व के समस्त लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारी, पुलिस के थाना/चौकी से आये रीडर, मददगार एवं विवेचना अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित निर्देश दिये गये –

01.लंबित शिकायतों का किसी भी स्थिति में एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

02. शिकायतों के निराकरण में होने वाली समस्याओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर त्वरित निराकरण करने हेतु समझाईश दी गई।

03. जिन थानों में शिकायतों की संख्या अधिक है, उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुये शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जिन थानों के शिकायतों का निराकरण अच्छा रहा, उन थानों को उत्साह एवं लगन के साथ शिकायतों का निराकरण करने हेतु समझाईश दी गई।

04. आगामी एक सप्ताह के उपरांत पुनः उपरोक्त विषयों पर समीक्षा बैठक आहूत किया जायेगा।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, शिकायत शाखा प्रभारी उप निरीक्षक अ दिनेश शर्मा, समस्त राजपत्रित अधिकारी के रीडर एवं थाना/चौकी से आये हुये मददगार एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।