हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में कैरियर मार्गदर्शन पर सत्र का हुआ आयोजन
November 6, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कैंपस में "इक्विटी फाइनेंसिंग में शामिल प्रमुख विधिक मुद्दों" पर एक लघु सत्र तथा करियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र के स्रोत वक्ता लीगल लाइटस्पीड इंडिया पार्टनर्स एडवाइजर्स के निदेशक श्री विनायक मिश्रा रहे। अपने उद्घाटन सम्बोधन में उन्होंने एचएनएलयू में एक छात्र के रूप में अपने समय को याद किया।
इसके बाद, श्री मिश्रा ने 'प्राइवेट इक्विटी' और 'वेंचर कैपिटल' पर प्रकाश डाला। इसके बाद उन्होंने पीई/वीसी डील में शामिल प्रक्रिया, किए गए विभिन्न प्रकार के समझौतों और इन समझौतों में शामिल प्रमुख प्रावधानों पर चर्चा की।
उन्होंने अपने पेशेवर अनुभव और हाल के केस स्टडी के उदाहरणों के साथ तकनीकी अवधारणाओं का वर्णन किया। उन्होंने छात्रों के साथ बातचीत भी की और इस विषय पर उनके सवालों के जवाब दिए। सत्र की समाप्ति एक संवादात्मक सत्र के साथ हुआ जहां उन्होंने छात्रों को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया और लॉ स्कूल के बाद के जीवन के बारे में छात्रों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया।