हत्या के 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को सफलता, भाई ने उतारा भाई को मौत के घाट, जमीन पर ईट मिटटी रखने की बात को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम

Advertisements
Advertisements

सारागांव पुलिस ने चंद घंटे में किया आरोपियों को गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

आरोपियों के विरूद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 180/22 धारा 147, 148, 149, 294, 506 बी, 323, 302 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोविन्दा सूर्यवंशी निवासी सारागांव द्वारा दिनांक 06.11.22 को थाना सारागांव में रिपेार्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.11.22 को ग्राम पचेडा से अंत्येष्टि कार्यक्रम से वापस अपने घर सारागांव आ रहा था कि शाम 07ः30 बजे करीबन चमरी तालाब सारागांव पार सामुदायिक भवन के सामने में प्रार्थी के बड़े भाई बोटलाल सूर्यवंशी को इनके बडे पिता जी का लडका भुनेश्वर सूर्यवंशी, बुद्धेश्वर उर्फ मुन्ना सूर्यवंशी, मनेाज सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी, सविता सूर्यवंशी, अम्बिका बाई सूर्यवंशी, दिलीप सूर्यवंशी सभी निवासी सारागांव एंव प्रताप सूर्यवंशी तथा राजेश सूर्यवंशी दोनों निवासी ग्राम भदरा (सिवनी) थाना चाम्पा सभी एक राय होकर बोटलाल सूर्यवंशी के हिस्से की जमीन पर ईटा मिटटी का मलवा को रख दिये हैं जिसे हटाने की बात पर सभी लोग एक राय इसके बड़े भाई बोटलाल सूर्यवंशी को जान से मारने की नियत से गाली गुप्तार हाथ मुक्का लाठी डण्डा व राड से मारपीट कर प्राण धातक हमला किये जिससे बोटलाल सूर्यवंशी के सिर चेहरा एंव शरीर में आई गंभीर चेाटो के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया।  जहॉ उपचार के दौरान इसके बड़े भाई बोटलाल सूर्यंवशी की मृत्यु हो गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 180/22 धारा 147,148, 149,294,506बी,323,302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी भुनेश्वर सूर्यवंशी, बुद्धेश्वर सूर्यवंशी, मनेाज सूर्यवंशी, विनोद सूर्यवंशी, सविता सूर्यवंशी, अम्बिका बाई सूर्यवंशी, दिलीप सूर्यवंशी सभी निवासी सारागांव प्रताप सूर्यवंशी, एंव राजेश सूर्यवंशी दोनों निवासी ग्राम भदरा (सिवनी) थाना चांपा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी 01- मनोज सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष 02- विनोद सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष 03- दिलीप कुमार सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष 04- अम्बिका कुमारी सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष 05- श्रीमती सविता सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष 06- भुनेश्वर सूर्यवंशी उम्र 50 वर्ष 07- बुद्वेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी उर्फ मुन्ना उम्र 53 वर्ष सभी निवासी सारागांव 08- राजेश सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष 09- प्रताप सूर्यवंशी उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी भदरा (सिवनी) थाना चाम्पा को दिनांक 06.11.2022 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं

आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सउनि दिलीप सिंह, सउनि श्याम कुमार राठौर, सउनि दाउलाल बरेठ, प्रधान आरक्षक सहेत्तर पाटले प्रधान आर.  मथुरा प्रसाद केशी, प्र.आर. अश्वनी राठौर ,आर. अश्वनी राठौर, आर. कैलाश चंद्रा एवं म. आर. 760 हेमलता राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपियों के नाम

01- मनोज सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी सारागांव  

02- विनोद सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी सारागांव

03- दिलीप कुमार सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी सारागांव

04- अम्बिका कुमारी सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी सारागांव

05- श्रीमती सविता सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी सारागांव

06- राजेश सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी भदरा थाना चाम्पा

07- भुनेश्वर सूर्यवंशी उम्र 50 वर्ष निवासी सारागांव

08- बुद्वेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 53 वर्ष निवासी सारागांव

09- प्रताप सूर्यवंशी उम्र 36 वर्ष निवासी भदरा थाना चांपा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!