दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने की जरूरत – कलेक्टर

Advertisements
Advertisements

संस्थागत प्रसव को बढ़ाने की दिशा में प्रमुखता से करें कार्य

बच्चों के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र की स्थापना के दिए निर्देश

मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कार्यक्रम, जीवन दीप समिति के कार्यों की समीक्षा की

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में की समीक्षा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, मोहला

कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने के लिए विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। शासन द्वारा संचालित योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से समुचित ईलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम के सुचारू संचालन के संबंध में निर्देश दिए। मलेरिया, टीबी, लेप्रोसी, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना जैसे विभिन्न कार्यक्रमों पर ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है।

कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आबंटित राशि का समुचित उपयोग करने के लिए कहा। मानपुर में टीबी के लिए कार्यक्रम योजना बनाने के निर्देश दिए। मोहला में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक करने तथा उन्हें पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्र की स्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने अंबागढ़ चौकी विकासखंड के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में गति लाने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव को बढ़ाने की दिशा में प्रमुखता से कार्य करें। कलेक्टर ने जिला स्तर पर रिक्त पदों पर भर्ती हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जीवन दीप समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि उसके लिए आबंटित राशि का समुचित उपयोग करते हुए व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विकासखंडों में आय-व्यय, एम्बुलेस, की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मंडावी, डीपीएम, बीएमओ, बीपीएम, एमओ, आरएमए एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!