नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा 10 दिन का बुलाएं शीत-सत्र, शीतकालीन सत्र की चर्चा से भूपेश क्यों चाहते हैं भागना – नारायण चंदेल

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा 10 दिन का बुलाएं शीत-सत्र, शीतकालीन सत्र की चर्चा से भूपेश क्यों चाहते हैं भागना – नारायण चंदेल

November 9, 2022 Off By Samdarshi News

32% फीसदी आदिवासी आरक्षण के लिए फौरन अध्यादेश लाये सरकार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि विधान-सभा का शीतकालीन सत्र 10 दिनों का हो। जिसमें प्रदेश की जनता के हित में विस्तृत चर्चा हो सके। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शीत-सत्र की चर्चा से भागना क्यों चाहते हैं ? चर्चा से मुंह क्यों मोड़ना चाहते हैं ? नेता प्रतिपक्ष ने आग्रह किया कि दस दिन का शीत-सत्र बुलाया जाए और विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा कराई जाए।

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि जहां तक आदिवासी आरक्षण की बात है, तो भारतीय जनता पार्टी का पहले भी और अब भी यह स्पष्ट मत है कि हमारे आदिवासी भाई बहनों को जो 32% प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था, वह बरकरार रहना चाहिए। आदिवासियों को उनका हक मिलना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि सरकार आदिवासी आरक्षण पर दो तरह की बातें कर रही है। अफसरों का अध्ययन दल  किसने बनाया। सरकार आदिवासियों का 32% फीसदी आरक्षण का अध्यादेश क्यों नहीं लाती ? सरकार तत्काल अध्यादेश लाये। अक्टूबर में फैसला आ गया था। इतने दिन क्या कर रहे थे ? छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार हमारे आदिवासी भाइयों के हितों के साथ केवल खिलवाड़ कर रही है। सरकार हर रोज एक नई बात कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मत है कि 32% प्रतिशत आदिवासी आरक्षण के लिए अध्यादेश लाया जाए और 10 दिन का शीत-सत्र बुलाया जाए, जिसमें प्रदेश के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कराई जा सके।