अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने ली सहकारिता के माध्यम से संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़-बिलाईगढ़

अपेक्स बैंक अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री दर्जा श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने आज अपेक्स बैंक शाखा सारंगढ़ व बरमकेला के प्रबंधक, सहकारी समितियों के प्रबंधकों व पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर सहकारिता के माध्यम से संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े उपस्थित रही।

अपेक्स बैंक अध्यक्ष चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार किसानों तथा मजदूरों के हित मे कार्य कर रहे है। खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने की दिशा में काम हो रहा है। गोठानों को रूरल इंड्रस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। किसानों, महिलाओं वनांचल आदिवासियों की आमदनी दुगुनी करने हेतु समयबद्ध कार्ययोजना पर काम हो रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पूरे देश में नंबर 1 मुख्यमंत्री है।

बैठक में धान खरीदी, किसानों को धान की राशि का आनलाईन भुगतान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, कृषि ऋण वितरण तथा वसूली की समीक्षा की गयी। श्री चन्द्राकर ने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि किसानों को धान विक्रय तथा राशि भुगतान में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। खेती के लिए किसानों को आवश्यकतानुसार व पात्रतानुसार ऋण स्वीकृत किया जाए।

बैठक में अरुण मालाकार, श्रीमति सरिता गोपाल, संजय दुबे, पुरषोतम साहू, रामनारायण साहू, अपेक्स बैंक के डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक ए.के.लहरे, ओएसडी एस.के.सिंह, नोडल अधिकारी सुनील सोढ़ी, शाखा प्रबंधक सारंगढ़ संजय कुमार साहू, शाखा प्रबंधक बरमकेला डी.आर.बाघमारे,लेखा अधिकारी प्रभाकर कांत यादव उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!