एन.ई.एस. महाविद्यालय जशपुर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

नए मतदाताओं को पुष्पगुच्छ के साथ फोटो परिचय पत्र किया गया प्रदान

जिले के सभी मतदान केन्द्रों में प्रारुप-5 का किया गया प्रारंभिक प्रकाशन

छात्र-छात्राओं को मतदाता हेल्प लाईन टोल फ्री नंबर सहित अन्य प्रक्रियाओं की दी गई विस्तार से जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज फोटोयुक्त मतदाता सूची के मूल प्रति एवं सर्विस वोटर का जिला कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिले के सभी मतदान केन्द्रों में प्रारुप-5 में प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। इस अवसर पर सयुक्त कलेक्टर श्री आर.पी. चौहान उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कैंपस एम्बेसडर की उपस्थिति में नोडल ऑफिसर ऑफ वोटर अवेयरनेस फोरम ए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के साथ जिले के चिन्हित शासकीय एन.ई.एस. महाविद्यालय जशपुर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में नए मतदाताओं को मतदाता फोटो परिचय पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर प्राचार्य श्री विजय कुमार रक्षित एवं नायब तहसीलदार श्री सुनील कुमार सेन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदाता हेल्प लाईन टोल फ्री नंबर 1950, सर्विस वोटर्स, इरोनेट के फार्म-6, 6ख, 7,8 के प्रक्रिया, वोटर आई-डी प्रिंटींग प्रक्रिया एवं वोटर हेल्प लाईन एप की  विस्तार से जानकारी दी गई। गौरतलब है कि जिले में वर्तमान में 6 लाख 39 हजार 365 मतदाता है। जिसके अंतर्गत विधानसभा जशपुर में  2 लाख 25 हजार 712, कुनकुरी में 1 लाख 97 हजार 88, एवं पत्थलगांव विधानसभा में कुल 2 लाख 16 हजार 565 मतदाता शामिल है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!