अवैध शराब के प्रकरण का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब के साथ एक मोटर सायकल जप्त.

Advertisements
Advertisements

पुलिस हायता केन्द्र सर्वमंगला, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) में अपराध क्रमांक 604/2022 धारा – 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत निजात अभियान में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा राजेश जांगड़े के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला क्षेत्र में अवैध गतिविधियों/असामाजिक तत्वों पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 09 नवंबर 2022 को सर्वमंगला पुलिस के टाउन पेट्रोलिंग के दौरान टाउन सर्वमंगला नगर बरमपुर में जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के थैला में रखे पीले रंग के दो नग 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा कुल 10 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 1000/-रूपये  एवं हीरो होण्डा स्पलेन्डर मोटर सायकल क्रमांक CG 12AA – 5716 नीले रंग का चेचिस नंबर – MBLHA12EKA9H00493 इंजन नंबर – HA12EEA9H00493 को घेराबंदी कर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर गिरफ़्तारी की सूचना पृथक से परिजनों को दी गई विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी – प्रभात कुमार दुबे पिता स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण दुबे उम्र साकिन कुदरीखार, थाना उरगा, जिला कोरबा (छ.ग.)

जप्त मशरूका –

01.एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के थैला मे रखे पीले रंग के दो नग 22 वर्ष 05-05लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा कुल 10 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 1000/- रूपये

02.हीरो होण्डा स्पलेन्डर मोटर सायकल क्रमांक CG-12AA – 5716 नीले रंग का चेचिस नं. MBLHA12EKA9H00493 इंजन नं. HA12EEA9H00493

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!