अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

Advertisements
Advertisements

आरोपी विनोद कुमार बेक के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब व 170/- रूपये बिक्री रकम जप्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध निजात अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर कुसमुण्डा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों की पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किये थे। जो आज दिनांक 09 नवंबर 2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विनोद कुमार बेक निवासी इमलीछापर कुसमुण्डा का आंगनबाड़ी के पीछे इमलीछापर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है।

जिसकी सूचना पर तत्काल प्रधान आरक्षक अनुज सिंह द्वारा हमराह स्टाप के दबिश दी गई, जहां मौके पर आरोपी विनोद कुमार बेक महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिससे शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया और 06 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 170/- रूपये शराब बिक्री पेश किया। आरोपी विनोद कुमार बेक का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटघोरा में पेश किया गया है। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, डीजल, कबाड़ चोरों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगड़े (थाना प्रभारी कुसमुण्डा), प्रधान आरक्षक. अनुज कुमार सिंह, आरक्षक – पुष्पेंद्र पटेल, विक्रम नारंग व संजय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी – विनोद कुमार पिता स्व० रूपसाय बेक उम्र 47 वर्ष साकिन इमलीछापर थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!