बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति एवं पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने आज किया आत्मसमर्पण

Advertisements
Advertisements

थाना केरलापाल, गादीरास व फुलबगड़ी क्षेत्र में सक्रिय दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नक्सलियों के अमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा को त्यागकर किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पित नक्सली है थाना केरलापाल क्षेत्र के

पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर अबतक 178 नक्सलियों ने किया है आत्मसमर्पण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

सुकमा. जिला सुकमा में बस्तर रेंज जगदलपुर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी एवं परिचालन सुकमा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक योज्ञान सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा, कमाण्डेंट 02री वाहिनी सीआरपीएफ ताशी ज्ञालिक के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे पुना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण अत्याचार के साथ बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े दो नक्सलियों पोड़ियमी देवा पिता हिड़मा उम्र 20 वर्ष साकिन पटेलपारा पोंगाभेजी थाना केरलापाल जिला सुकमा तथा किसके रामा पिता हूंगा उम्र 45 वर्ष साकिन बोरगुड़ा थाना केरलापाल जिला सुकमा द्वारा आज दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को थाना केरलापाल में आंजनेय वार्ष्णेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुकमा, परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा, योगेन्द्र यादव सहायक कमाण्डेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ, निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार नाग थाना प्रभारी केरलापाल एवं संदीप सिंह कमाण्डर डीआरजी केरलापाल के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। इन नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में 02 वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प केरलापाल एवं थाना प्रभारी केरलापाल व स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

जिले में पुना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर नक्सली संगठन से जुड़े अब तक 178 नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया जा चुका है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति के अन्तर्गत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!