जिला पंचायत सीईओ ने स्वास्थ्य विभाग की ली वर्चुअल बैठक, छूटे हुए लोगों का शतप्रतिशत टीकाकरण करने के दिये निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मंडावी ने वर्चुअल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर टीकाकरण के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी छुटे हुए लोगों को शत प्रतिशत टीका लगाने के निर्देश दिए है। ऑनलाइन से सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी सुथार, जनपद सीईओ, और विकासखंड के चिकित्सा अधिकारी सीधे जुड़े थे। श्री मंडावी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गाँव के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं और मितानीन के माध्यम से छुटे हुए लोगों को टीका केन्द्र तक अनिवार्य रुप से लाए और टीका लगवाए ऐसे लोग जिनको प्रथम डोज लग गया है। उसे दूसरा डोज लगाने के निर्देश दिए साथ ही जिनका एक बार भी टीका नहीं लगा है, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि सभी विकास खंड में प्रतिदिन कोरोना जांच का लक्ष्य दिया गया है। उसे भी शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जिला टीकाकरण अधिकारी आर. एस पैकरा ने बताया कि जिले के पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध है और सभी विकास खंड को भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!