जशपुर जिला अन्तर्गत नारंगी क्षेत्रों में शामिल गैर वन मद भूमि को राजस्व विभाग को किया जा रहा हस्तांतरित
November 10, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वेक्षित नारंगी क्षेत्रों में शामिल गैर वन मद की भूमि का वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कराकर परीक्षण किया गया है। वन विभाग द्वारा नारंगी वन खण्डो में सम्मिलित राजस्व अभिलेखो में दर्ज घास एवं अन्य मद की भूमि को वनखण्ड से पृथक कर राजस्व विभाग को हस्तांतरित किया जा रहा है।
जिले के पत्थलगांव,फरसाबहार सहित अन्य विकासखण्डो में भी नारंगी क्षेत्र के गैर वन मद की भूमि को राजस्व विभाग को वापस हस्तांतरित की गई है, इस संबंध में पंचायतो में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही सभी ग्रामों में उपलब्ध गैर वन मद की भूमि की जानकारी खसरावार चस्पा की जा रही है। जिससे इन भूमि में मनरेगा सहित अन्य विकास कार्य किया जा सके। इस हेतु सभी अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को पत्राचार के माध्यम से सूचित भी किया जा रहा है। राजस्व विभाग को भूमि का हस्तांतरण होने से जिले में विकास कार्याे हेतु भूमि चिन्हाकन सहित अन्य कार्याे में अनावश्यक कठिनाई नही आएगी।