पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ की गई कड़ी कार्यवाही, दो आरोपियों से अवैध शराब की गई जप्त, न्यायिक रिमाण्ड पर किया गया जेल दाखिल !

पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ की गई कड़ी कार्यवाही, दो आरोपियों से अवैध शराब की गई जप्त, न्यायिक रिमाण्ड पर किया गया जेल दाखिल !

November 10, 2022 Off By Samdarshi News

हरपाल सिंह खडिया पिता स्व० बुधवार सिंह उम्र 38 वर्ष सा० बरीडीह थाना उरगा जिला कोरबा छग से 17 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त,

मन्नु कुमार जायसवाल पिता रामु जायसवाल उम्र 32 वर्ष सा० तिलकेजा थाना उरगा जिला कोरबा छ०ग० से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने दिए गए निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। पेट्रोलिंग के दौरान उरगा पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम बरीडीह में हरपाल सिंह खडिया एवं ग्राम तिलकेजा में मन्नु कुमार जायसवाल अपने कब्जे में अधीक मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रखे है, इस सूचना पर उरगा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। जो ग्राम बरीडीह में हरपाल खडिया एवं तिलकेजा में मन्नु जायसवाल को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये, जो आरोपी हरपाल सिंह खडिया से 17 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी मन्नु जायसवाल से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला।

जो आरोपी हरपाल खडिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 629/22 धारा सदर 34 (2) क, ख आबकारी एक्ट एवं आरोपी मन्नु जायसवाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 630/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, सहायक उपनिरीक्षक राम कुमार उईके, प्रधान आरक्षक विमल राठौर, आरक्षक – कौशल प्रसाद, प्रदीप राठौर, राज कुमार साहू की सराहनीय भूमिका रही।