मोबाईल दुकान में नकली पिस्टल दिखाकर लूट करने वाला आरोपी हुआ गिरफतार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल !

Advertisements
Advertisements

थाना दीपका जिला कोरबा (छग) में अपराध क्रमांक 235/2022 धारा 392 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रकरण के संबंध में मिली जानकिआरी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहम्मद तालिम पिता अख्तर अली सोमवारी बाजार दीपका जिला कोरबा छग के द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 23 सितंबर 2022 की शाम करीब 08:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके दुकान में आया तथा मोबाईल खरीदी की बात बोलकर मोबाईल दिखाने को बोला और मोबाइल को जबरदस्ती रख लिया तथा धक्का देकर जान से मारने की धमकी देकर वो मोबाइल छिनकर भाग गया। घटना को दुकान में बैठे उसके मित्र सुमीत ने देखा सुना एवं बीच बचाव तथा पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन उसे पकड़ नही पाया। मोबाइल को छिनकर ले गया हैं कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 235/2022 धारा 392 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा०पु०से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिनसन गुडिया को हालात से अवगत कराकर एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी अनिल पटेल द्वारा टीम बनाकर आरोपी द्वारा प्रार्थी से लूटे गये मोबाईल फोन का सीडीआर एवं कैफ की जानकारी सायबर सेल कोरबा से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपी की पता तलाश हेतु हमराह स्टाफ के साथ ग्राम जवाली में जाकर घेराबंदी कर आरोपी अजय कुमार जनार्दन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जो हिकमत अमली से पूछ-ताछ पर दिनांक घटना समय को तालिम मोबाईल दुकान पाली रोड दीपका में जाकर जुर्म घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना दिनांक को लूटे गये एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल, घटना में प्रयुक्त पिस्टलनुमा लोहे का नक़ली हथियार, ड्रीमयुगा मोटर सायकल होण्डा को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल, हायक निरीक्षक – धनजंय सिंह नेटी, अनिल खाण्डे, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे, आरक्षक – अभिजीत पाण्डेय, सुजीत पाटले, सुरेन्द्र सारथी, अशोक कोर्राम का महत्वूपर्ण योगदान रहा।

नाम आरोपी – अजय कुमार जनार्दन पिता शिव कुमार जनार्दन उम्र 25 साल निवासी जवाली थाना बांकीमोंगरा, जिला कोरबा, छग

जप्त सामग्री

01.एक नग पिस्टलनुमा नकली हथियार

02.एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल

03.एक मोटर सायकल ड्रीमयुगा होण्डा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!